Business Motivational Quotes In Hindi – दोस्तों, हम सभी लोग जानते है कि हम आर्थिक रूप में मजबूत हो जाये और जिसके लिए हम बिजनेस करने के बारे में सोचते है यही बजह है कि लोग आज कल अच्छी ख़ासी नौकरी छोड़क़र अपना बिज़नेस करने पर ज्यादा मेहनत करते है | हमारे देश में हज़ारो कम्पनियाँ आ चुकी है यह कम्पनियाँ रातो रात खाड़ी नहीं हुई इसके पीछे था एक बिज़नेस आईडिया यह सोचने वाला दिमाग और उससे भी ज्यादा लोगो की मेहनत ने इसे क़ाबिल बनाया कि यह सक्सेस फुल बिज़नेस बन जाये |

Business Motivational Quotes In Hindi
आपकी जीत आपकी
मेहनत पर निर्भर करती है ।
Risk लेना सीख लो
वरना जिंदगी Fix रह जाएगी |
किसी पर आंख बन्द करके भरोसा
मत करना Business में घाटा खा सकते हो।
ये कभी नहीं भूले की Risk नहीं लेना,
भी सबसे बड़ा Risk होता है।
एक व्यापार का उद्देश्य
ग्राहक बनाना होता हैं |
खुद पर भरोसा रखना
Business में ये बहुत जरुरी है |
व्यवसाय और व्यवहार बहुत
सोच समझ कर करना चाहिये।
व्यवसाय करना सबके बस की
बात नहीं, हिम्मत वाले हि ये करते हैं|
व्यापार सिर्फ वही व्यक्ति कर सकता है,
जिसमें जोख़िम उठाने का साहस होता है
अगर आप हर बिज़नेस में fail
हो रहे हैं तो विश्वास कीजिये |
व्यवसाय में कुछ लोग टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।
व्यापर का रहस्य हैं आप कुछ
ऐसा जानते हों जो कोई और न जानता हो |
बिज़नेस में सही निर्णय भी गलत साबित हो सकता है,
अगर वो देर से लिया गया हो तो |
अगर Successful होने का जुनून सर पर है
तो मुश्किलें आपको नहीं रोक पाएंगी।
आप सफलता को पाने के सपने मत देखिये,
बल्कि उनको पूरा करने के लिए मेहनत कीजिए ।
किस्मत भी उसी को बादशाह बनाती है
जो खुद कुछ करने का हुनर रखता है।
यदि बिज़नेस में Plan ‘A’
काम नहीं कर रहा है तो
घबराओं नहीं |
किसी की गलती को अपना
सही बना कर बेचने का
नाम है Business।
उन्हें जल्दी से Accept कर लें
और अपने अन्य तरीक़ो के
सुधार में लग जाएँ |
यदि Business में profit नहीं
हो रहा है तो, इसका मतलब है आपने
अभी तक अपने Loss से कुछ नहीं सीखा है!
निडर व्यक्ति को कभी भी हार या जीत का भय नहीं होता,
उसकी बस सोच ना छोटी पड़ जाये उसे सिर्फ इस बात का भय ही सताता है।
ग्राहक से कभी ये मत कहो जो
उसे चाहिए आप उसे बनाकर देंगे,
क्योंकि जब तक आप उसे
बनाकर देंगे उसकी पसंद बदल जाएगी |
सक्सेसफुल लोग हमेशा दूसरों की
मदद करने के अवसर तलाश कर रहें होते हैं,
और असफल लोग हमेशा ये
पूछ रहे होते हैं कि इसमें मेरे लिए क्या है |
जो दूसरो के उसूलों पर चलता हैं वह नौकरी करता हैं,
और जो अपने उसूलों पर चलता हैं वह Business |
यदि आप उनकी प्रॉब्लम को
जल्दी दूर करते हैं तो
आपको बिज़नेस में सफलता
भी जल्दी मिलेगी |
. सफल होने के लिए आपको अपने
दिल को अपने व्यापार में लगाना होगा
और अपने बिज़नेस को
अपने दिल में रखना होगा |
बिज़नेस में अपने competitor
के आइडियाज को चोरी मत करो
बल्कि वो जिस जगह पर चूक
रहा है उसे अपना प्रोडक्ट बनाओ |
बिज़नेस में नुकसान का मतलब होता है
आप अपने कस्टमर को satisfy
नहीं कर पा रहे हो |
सक्सेस का कोई रहस्य नहीं है
यह तो तैयारी, कड़ी मेहनत
और असफलता से सीखने का परिणाम है |
बिज़नेस में सफ़ल होने के लिए
अपने बिज़नेस आईडिया में दम रखो
ऑफिस के interior में नहीं |
जब कभी आप कुछ नया करते
हैं तो आप गलती करते हैं
यह सबसे सही है
जब भी आप ख़ुद को
बहुमत के पक्ष में पाए तो,
यह रुकने और प्रतिक्रिया
देने का समय होता है |
सक्सेसफुल लोग हमेशा दूसरों की
मदद करने के अवसर तलाश कर रहें होते हैं,
और असफल लोग हमेशा ये
पूछ रहे होते हैं कि इसमें मेरे लिए क्या है |
अगर आप 10 बार बिज़नेस
में loss खाते हो तो
11वी बार आपका प्रॉफिट है
थोड़ा creative हटके सोचों
आपकी आय सीधे आपके
दर्शन से सम्बंधित है
अर्थव्यवस्था से नहीं |
अगर बिज़नेस में सक्सेस होना
है तो ज़्यादा सोचों नहीं
सोचने के बजाय अपनी सारी
ताक़त को परेशानी को हल
करने में लगाओ |
एक संगठन, कोई फ़र्क नहीं
पड़ता कि किस प्रकार अच्छी
तरह से बनाया गया है
सिर्फ उतना ही बेहतर होता
है, जितना इसमें रहने और काम करने वाले लोग
यदि कोई इंसान यह नहीं जानता
कि वह किस बंदरगाह की ओर
जा रहा है तो हवा अनुकूल नहीं होता |
व्यवसाय की दुनिया में हर चीज़ को
सिक्कों में भुगतान किया जाता है,
नकदी और अनुभव
अनुभव पहले लें नक़द
बाद में आएगा |
जब कभी बिज़नेस में give उप
करने का मन करें तो बस इतना
सोचना कि कितनी मुश्किलों से
आपने इस बिज़नेस को शुरू किया था
और अब जब यहाँ तक लेकर आ
ही गये हैं तो थोड़ी दूर और सही |
बिज़नेस में असफल होने
पर अफ़सोस मत करो,
अफ़सोस उन chances और ideas
के लिए करो जिन्हें तुमने
कोशिश ना करने की वजह से खोया है |
बिज़नेस में आपने प्रोडक्ट पर
विश्वास करना profit की
तरफ पहला क़दम है
और अगर आपको
प्रोडक्ट पर विश्वास नहीं है
तो प्रोडक्ट को बदल दीजिए |
अगर प्लान A काम नहीं करता,
तो अल्फाबेट में 24 और लेटर्स हैं।
दुनिया में पैसा कमाना एक तरह कि कला है,
और काम करना भी एक तरह कि कला है,
और अच्छा बिजनेस सबसे अच्छी कला है।
बिज़नेस में सफ़ल नहीं हो
पा रहे हो, sales भी नहीं
हो पा रही है तो,
आज से ही आपने सेल्समेन को
family member की तरह
treat करों, फ़र्क दो हफ्तों
में दिखने लगेगा |
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हे भी पड़े………