Bharosa Quotes In Hindi |भरोसा कोट्स हिंदी में {2023}

Bharosa Quotes In Hindi – दोस्तों, भरोसा एक ऐसी चीज़ है जो लोगो के रिश्ते को मजबूत रखने के लिए विश्वास होना जरुरी है भरोसा इंसान को किसी न किसी पर तो होता है चाहे वो दोस्त या भाई हो हमे एक दूसरे पर भरोसा रखना चाहिए विस्वाद एक बार किसी तोड़ने से दूसरी बार कभी जुड़ नहीं सकता इसलिए कभी किसी का भरोसा उठाना बहुत ही कुस्किल होता है जब हम किसी का विश्वास तोड़ते है जब हमे कोई फर्क नहीं पड़ता पर सामने वाला भरोसा तोड़े तो हमे बहुत फर्क पड़ता है जिस रिश्ते में विश्वास होता है यह रिस्ता हमेसा बहुत ही प्यारा होता है | हम इस पोस्ट में बेहतरीन कोट्स,शायरी लेकर आये है |

Bharosa Quotes In Hindi

Bharosa Quotes In Hindi

भरोसा मेरा तू कभी नहीं तोड़ना,
ये हाथ मेरा कभी नहीं छोड़ना !!

बहुत ख़ामोशी से टूट गया…
वो एक भरोसा जो उस पे था.!!

मोहब्बत हमारी भी पूरी होती
अगर तुमने भरोसा ना तोड़ा होता..!!

भरोसा करना सीखना,
जीवन के सबसे कठिन कार्यों में से एक है !!

जैसे भी जी रहे हैं अपने हाल पर
भरोसा रखें सिर्फ महाकाल पर !!

भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है
और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं हैं !!

टूट रहा है आज भरोसा कुछ इस तरह,
जैसे टूट जाते है शीशे के द॔पण यहाँ !!

‘धारा’ लगती नही कोई जिसपर,
एक भरोसे का ‘खून’ होता है !!

भरोषा कभी बन जाए जीवन भर का साथ
तो कभी अपनों को अपने से कर दे दूर !!

भरोसा जितना कीमती होता हैं
धोखा उतना ही महंगा होता हैं !!

bharosa shayari 2 lines

भरोसा कीजिए, भरोसे शब्द ने
सबसे अधिक भरोसा तोड़ा है !!

भरोसा वो खूबसरत सा पौधा है ,
जो जमीन नहीं दिल में उगता है !!

इस दुनिया से बहुत कुछ सीखा हैं,
यहां भरोसे के बदले मिला धोखा हैं !!

मेरी निगाह में फिर कोई दूसरा चेहरा नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा तुम्हारे लौट आने का !!

पी लिए झूठ के घूँट भी इश्क़ मे;
हीर को कहाँ पता था अंजाम-ए-भरोसा !!

कभी विश्वास मत खोना उनका,
जिसने बिना कोई जवाब मांगें आप पर भरोसा किया हैं !!

समुंदर की लहरों पर भरोसा कर बैठे,
कल वो डुबा कर हमें किनारा कर बैठे..!!

बेशक किसी को माफ बार-बार करो,
लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करो..!!

कोई भरोसे के लिए रोता है,
कोई भरोसा करके रोता है !!

कुछ किमत नहीं रहीं इस भरोसे की ,
तभी तो लोग हर वक़्त तोड़ जातें हैं !!

उम्मीद और भरोसा शायरी

पता नहीं क्यों डरते हैं लोग दूसरों से
जबकि भरोसा हमेशा अपने ही तोड़ते हैं !!

गिरा है आज कोई मेरी नजरों से इस तरह
गिरती है पत्तियां पतझड़ में जिस तरह..!!

भरोसा कर लिया है मैंने तेरे झूठ पर भी,
तुझे खुदा जो माना है !!

जिंदगी तेरे प्यार के साये मे गुजरती रहेगी
भरोसा यही है कि मौत भी सँवर जायेगी !!

खुद मे काबिलियत हो तो भरोसा कीजिए साहब,
सहारे कितने भी अच्छे हो, साथ छोड़ ही जाते है !!

मेरी मोहब्बत को आसानी से ठुकरा कर चलने लगे,
अपनों को छोड़कर गैरों पर वह भरोसा करने लगे !!

किसकी कैद पर भरोसा करके खुश हो ‘शाहिर’
एक अरसे से उसने आज़ाद कर दिया है तुम्हें !!

उसकी हँसी पर क्या भरोसा करना,
जो शख़्स खुलकर कभी रोया न हो..!!

गिर पड़े उस पत्थर से टकरा कर ज़मीं पर हम,
भरोसे की नीव कह जिसे कभी अपनों ने रखा था..!!

खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर
इस भरोसे को तुम बेकार न करना..!!

i trusted you quotes

अब ज़रा सा भी किसी पर भरोसा नही होता है
और जब भी होता हैं दर्द बड़ा ही बेहद होता है..!!

जैसे भी जी रहे हैं अपने हाल पर
भरोसा रखें सिर्फ महाकाल पर..!!

भरोसा रख अपने कदमों पर,राहें
सही होंगी तो ,मंजिलें पाकर ही थमेंगी !!

भरोसे के बाज़ार में जिंदगी बेची थी मैंने,
तब जा के कहीं पाया हैं ये लेहजा मैंने..!!

फिक्र मत कर बंदे भरोसा तुम पर अपार है
लिखने वाले ने लिख दिया तकदीर तेरे साथ है..!!

जमाने में आजकल हर कोई यहां फरेबी होता है,
किसी पर यकीन करना आसान कहां होता है !!

अपने यार पर अगर यकीन ना हो, तो तन्हाई मिलती है,
याद रखना दोस्तों, भरोसा ही मोहब्बत की नींव होती है !!

मैं इसलिए परेशान नहीं हूँ कि तुमने मुझसे झूठ कहा,
मैं परेशान हूँ कि मैं अब से तुम पर भरोसा नहीं कर सकूंगा !!

उजालों में तुम्हारी जिस परछाई ने तुम्हे कभी कोसा नहीं,
अंधेरों में वही परछाई कहेगी तुम्हें “जाओ मुझे तुमपे भरोसा नहीं !!

मोहब्बत पे भरोसा ना हो दोस्त तो ज़िंदगी खौफ़ से भर जाती हैं,
और रिश्ते में समझदारी ना हो तो क़िस्मत हमसे रूठ जाती हैं !!

भरोसा तोड़ने वाली शायरी

तेरी मासूमियत पर हम अपना दिल हार चुके है,
बस भरोसा तोड़ कर मेरा तुने इस दिल पर वार किए है !!

भरोसा ठोस है, सीसा है, मोहब्बत है और नदी का मीठा पानी अगर
टूट जाये तो, गैस है, पत्थर है, नफरत है और समुद्र का खारा पानी !!

भरोसा एक वृत के केंद्र की तरह है…जिसकी परिधि पर
प्यार,समर्पण,सत्य और निष्ठा पल्लवित होते है !!

आदत में समाया था मेरी,सभी की थाली में परोशा था ….
बहोत बार टूटा भी था ,पर छूटा नहीं, कुछ ऐसा मेरा भरोसा था !!

भरोसा तब नहीं टूटता जब कोई रूठ जाता है,
भरोसा तब टूटता है जब कोई दिल तोड़ जाता है !!

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया,
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गयी !!

आज शाम हुई कल फिर सूरज निकलेगा,
भरोसा रख अपने आप पर हर पल तू निखरेगा !!

सभी को छोड़ कर खुद पर भरोसा कर लिया मैंने,
वो मैं जो मुझमें मरने को था ज़िंदा कर लिया मैंने !!

कितना आसान था उसके लिए भरोसा तोड़ देना,
मेरे मन की सब जान लेना और अपनी एक ना कहना !!

जो होने वाला है अब उसकी फ़िक्र क्या कीजे
जो हो चुका है उसी पर यक़ीं नहीं आता..!!

भरोसा एक ऐसा शब्द है जिसकी टूटने की आवाज़ तो
नही होती लेकिन उसकी गूंज ज़िन्दगी भर सुनायी देती है !!

लोग कहते है पागल का कोई भरोसा नही,
कोई ये नही समझता कि भरोसे ने ही उसे पागल किया है!?

भरोसा वो डाली है, जो एक बार सूख जाती है,
तो फिर कभी हरी नही हो सकती !!

भरोसा तोड़ने वाले के लिए बस यही एक सज़ा काफ़ी है…
उसको ज़िन्दगी भर के लिए ख़ामोशी तोहफ़ेे में दे दी जाए..!!

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया,
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गयी..!!

अब ज़रा सा भी किसी पर भरोसा नही होता हैं,
और जब भी होता हैं दर्द बड़ा ही बेहद होता हैं..!!

जरा आहिस्ता से छिटकना उम्मीदों का दामन,
जब “भरोसा” टूटता है तो शोर बहुत होता है..!!

सभी को छोड़ कर खुद पर भरोसा कर लिया मैंने,
वो मैं जो मुझमें मरने को था ज़िंदा कर लिया मैंने..!!

बेशक किसी को माफ बार-बार करो,
लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करो !!

भरोसा क्या करे किसी और पे , यहां तो खुद
की ज़िनदगी का ही कुछ भरोसा नही है !!

भरोसा करना हैं तो अपने माता पिता के अलावा किसी पे मत करना,
क्योंकि जितना उनको आप पे भरोसा होता हैं उतना किसी को नहीं !!

bharosa shayari in hindi

हर बार समझदारी की उम्मीद
मुझसे ही क्यों अब तुमको भी मेरे
भरोसे पर खरा उतरना होगा !!

स्वयं पर भरोसा करना आपको काबिल बनाता है।
यूं तो पूरी कायनात भरोसे पर कायम है परन्तु
इंसान का स्वंय पर विश्वास ही
उसे इस दुनिया में जीना सिखाता है !!

भरोसा दुनिया की सबसे नाज़ुक भी और सबसे भी,
एक भावना जो एक बार टूट जाए फिर
चाहे जितने भी जतन करो नहीं जुड़ती !!

है बन्दे कर खुद पर भरोसा ,
गैरों पर तो बहुत कर देख लिया ..!
है ख़ुद पर भरोसा तो समझ,
तूने हर किसी को ही पा लिया !!

भरोसा तो भर भर के किया था उसपर,
सच मे कुछ भी हासिल नही हूआ…
अगर भरोसा करता थोडा खुदपर
कम से कम कुछ तो मिल जाता !!

एक भरोसा ही था जिस पर
दो छोर टीके थे
उसके टूटते ही
दोनों के रास्ते अलग हो गए !!

लिखती हूं शौक से वो इश्कबाज
वफा के काबिल नहीं
कि कर लूं भरोसा यहां किसी पर
ऐसा जमाना नहीं..!!

दिल इतना जख्मी हो गया है की
किसी पर भरोसा करना तो दूर
भरोसे के नाम से भी डर लगता है..!!

जो वक्त के साथ बदल जाते हैं
उन पर भरोसा करना
खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है..!!

भरोसा होता है मां को भगवान पर ,
तभी तो मां बनने के लिए वो अपनी
ज़िंदगी तक दांव पर लगा देती है !!

भरोसा बहुत बड़ी पूँजी है,
यूँ ही नहीं बांटी जाती है।
यह खुद पर रखो तो ताकत,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है !!

एक बार फ़िर शक भरोसे से सबूत मांग रहा है,
हँस रही है क़िस्मत,
फ़िर एक रिश्ता दफ़न हो रहा है !!

वहम था मेरा
जो तुम पर भरोसा किया,
लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था,
तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया !!

था भरोसा उसकी बातों पर,
कहता था ना जाऊंगा कभी तुझे छोड़ कर।
पर तोड़ दिया भरोसा

गुणा-भाग इतना है जिंदगी का
बेवफा से लगाव नही किया।
जिससे भरोसा जोड़ लिया
फिर घटाव नही किया !!

भरोसा तोड़ने वाली शायरी
क्यो भरोसा करू किसी और पर,
जब खुद की आखे खुद को धोखा दे !!

भरोसा रख मुहब्बत पर,
मुहब्बत रंग लाएगी
ज़माना हार जाएगा,
मुहब्बत जीत जाएगी !!

मैंने तुम पर भरोसा किया,
पर तुमने मुझे धोखा दिया,
अब किसी और पे ना भरोसा होगा,
और ना किसी से दोबारा प्यार होगा..!!

लोगो के पास बहुत कुछ है मगर
मुश्किल यही है कि भरोसे पे शक है
और अपने शक पे भरोसा है..!!

वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया,
लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था,
तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया..!!

Broken trust quotes hindi

अब इन लहरो पर क्या भरोसा करूं,
जब वो मेरे विपरीत ही चल रही है,
मुझे तो इन हवाओं पर भरोसा है,
जो मेरे पतवार को सहारा दे रही है..!!

जिंदगी का भरोसा नहीं
कब तक साथ निभाएगी,
पर मौत पर ऐतबार है
एक दिन ज़रूर आएगी..!!

​इस मतलबी दुनिया में
​किसी पर भरोसा मत
​करना इश्क और धोखे में
​अपना जीवन बेकार मत करना..!!

​भरोसा उस पर करो जो
आपकी इन बातो का ख्याल रख सके
​हंसी के पीछे का दुख चुप रहने की
वजह और गुस्से के पीछे का प्यार..!!

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो
पर भी शक करना मेरी फितरत मे
तो गैरों पर भी भरोसा करना था..!!

कीमत पानी की नही प्यास की होती है
कीमत मौत की नही साँस की होती है
प्यार तो बहुत करते है दुनिया मे
कीमत प्यार की नही विश्वास की होती है..!!

इश्क सभी को जीना सीखा देता है
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है
इश्क नही किया तो करके देखना
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है..!!

गुणा-भाग इतना है जिंदगी का
बेवफा से लगाव नही किया।
जिससे भरोसा जोड़ लिया
फिर घटाव नही किया..!!

जो चाहे वो पा लेता है इंसान,
विश्वास में इतना दम होता है,
जो इंसान को ईश्वर देता है,
वो कभी भी कम नहीं होता हैं..!!

दीवारे छोटी होती थी लेकिन पर्दा होता था
ताले की ईजाद से पहले सिर्फ़ भरोसा होता था
जब तक माथा चूम के रुख़्सत करने वाली ज़िंदा थी
दरवाज़े के बाहर तक भी मुँह मे लुक़्मा होता था..!!

सबसे बड़ा गद्दार रहा होगा वो शख़्स,
जिसने तोड़ा होगा सबसे पहले किसी का “भरोसा”!
कौन रहा होगा वो? शायद! नौकर?
प्रेमी? रिश्तेदार? या फिर नेता !!

उसकी हँसी पर क्या भरोसा करना,
जो शख़्स खुलकर कभी रोया न हो।
समुंदर की लहरों पर भरोसा कर बैठे,
कल वो डुबा कर हमें किनारा कर बैठे..!!

ज़माने को तेरे किस्से सुनाते रहे,
महफिलों में तेरे गीत गाते रहे।
तेरी चाहतों पर भरोसा कर के,
अपनी वफाओं का जनाज़ा उठाते रहे !!

भरोसा एक पुल की तरह है
जिस पर एक नदी की दो किनारा जुड़े रहते हैं
और जैसे ही उनमें दरार आनी शुरू होती है
लोग उससे दूर होते चले जाते हैं !!

भरोसा ऊपर वाले पर है अगर तो जो लिखा है
तक़दीर में वही पाओगें,
और अगर भरोसा ख़ुद पर है तो वही लिखेगा
ऊपर वाला जो आप चाहोगें !!

मैंने मन में भरोसा रखा, तूने मन में दगा,
और फिर हमारी कहानी चल निकली,
मैंने सोचा, कि इस जनम के बाद भी चलती रहेगी,
तूने सोचा कि बस कुछ रातों की ही बात है !!

चाहता हूं मैं लम्हे, वापस वही ।
भरोसा न करना, बातें जो गैरों ने कही
शिकायत है उन्हे, हमारे न आने की,
बेकरार बैठे हैं, पहले बुलाए तो सही !!

अजब ये दौर आया है कि जिस में
ग़लत कुछ भी नहीं सब कुछ सही है
मुकम्मल ख़ुद को जो भी मानता है
यक़ींनमाने बहुत उस में कमी है..!!

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नही होता..!!

वो आँखों से अपनी शरारत करते है
वो अपनी अदाओं से कयामत करते है
हमारी निगाहें उनके चहरे से हठती नही
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करते है..!!

आपने मुझसे झूठ बोला इस बात से मुझे परेशानी नहीं है,
मेरी परेशानी यह है कि अब से मेरा आप पर
विश्वास काम होता जाएगा..!!

था भरोसा उसकी बातों पर,
कहता था ना जाऊंगा कभी तुझे छोड़ कर।
पर तोड़ दिया भरोसा मेरा,मुझे भगवान भरोसे छोड़ कर।
और चला गया वो मेरी गलियां ही नहीं,
इस दुनियां से नाता तोड़ कर !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

इन्हे भी पड़े………

Leave a Comment