Bhai Behan Quotes In Hindi | भाई बहन शायरी {2023}

Bhai Behan Quotes In Hindi – दोस्तों भाई बहन का रिश्ता जो बहुत अटूट होता है ये येक ऐसा रिश्ता होता है जिसे कोई नहीं तोड़ पता है कभी कवार भाई बहन में जब लड़ाई हो जाती है तो भाई अपनी नाराज बहन को मन लेता है और बहन उसे माफ़ कर देती है बहन अपने भाई की सफलता के लिए हमेसा दुआ मांगती है तो भाई अपनी बहन को सदा दुआ देखने की दुआ मांगता है जिससे भाई बहन का रिश्ता बहुत बन जाता है

Bhai Behan Quotes In Hindi

Bhai Behan Quotes In Hindi

एक भाई के लिए उसकी बहन
हमेशा Best Friend होती है..!!

बहन माँ जैसी होती है,
वो छोटी भी हो तब भी,
माँ जैसी ज़िम्मेदारियाँ निभाती है..!!

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको..!!

बहन भाई की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता,
जब तक बहन अपने उधार दिये हुए पैसे वापस ना माँग ले..!!

बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
बहन तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता ..!!

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा,
मैं अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं..!!

एक बहन का छोटा भाई होना,
सबसे प्यारी Feeling है ..!!

मेरी वो हिम्मत, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी है..!!

प्यार में यह भी जरुरी है
बहनों की लड़ाई के बिना ज़िन्दगी अधूरी है..!!

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं..!!

एक बहन भगवान द्वारा दिया गया उपहार,
सबसे अच्छी दोस्त, रिश्तों को बांधने के
लिए एक सुनहरा धागा है..!!

भाई और बहन के प्यार में बस
इतना अंतर है की रुला के
जो माना ले वो भाई और रुला
कर जो खुद से पड़े वो बहन है..!!

जैसे सोनो आँखे एक साथ होते है
वैसे भाई बहेने के रिश्ते भी खास होते है..!!

भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है की रुला
कर जो मना ले वो भाई है और रुला कर खुद रो पड़े…!!
वो है बहन…

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको..!!

भाई की मौजूदगी बिलकुल सूरज की तरह होती है,
गर्म जरूर होता है पर न हो तो..!!

माँ के अलावा एक वही सबसे खास होती है
वो बहन ही तो है जो दिल के सबसे पास होती है..!!

खुसनसीब होते है वो भाई बहन जिनके हिस्से में
भाई और बहन दोनों का प्यार होता है..!!

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है..!!
Love You Sister

प्यार में यह भी जरूरी है,
भाई बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी है..!!

जान कहने वाली कोई GF हो या न हो पर,
Oye Hero कहने वाली एक बहन ज़रूर होनी चाहिए..!!

जो बांध कर कलाई पर धागा,
मौत को रोक देती है,
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है..!!

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा..!!

अक्सर याद आजाता है वो बीता हुआ लम्हा,
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना ..!!

जब आपका कोई साथ न दे,
तब भाई का फ़िक्र मत कर,
“में हूँ न” बोलना ही बहना के काफी होता है..!!

लड़कियों की इज्जत किया करो,
क्यूंकि बेज्ज़ती करने के लिये,
उनके भाई ही काफी हैं..!!

एक बहन भगवान द्वारा दिया गया उपहार,
सबसे अच्छी दोस्त, रिश्तों को बांधने के
लिए एक सुनहरा धागा है..!!

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता..!!

भाई बहन शायरी
लड़ती है झगड़ती है लेकिन,
बहन मेरी मुझसे प्यार बहुत करती है..!!

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसीबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशियों की दस्तक भी तू..!!

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर खुशियों का पहरा है।
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है..!!

जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,
जब मेरे पास है मेरी बहाना..!!
Love You Sister

हर भाई और बहन तेरी मेरी बनती नही,
तेरे बिना मेरी चलती नही..!!

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी..!!

आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना.
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है..!!

खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
कियोकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरा बहना है..!!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

इन्हे भी पड़े………

Leave a Comment