Best Life Partner Quotes In Hindi : दोस्तों, आप अपने जीवन साथी के लिए बढ़िया से बढ़िया कोट्स ढूंढ रहे है और जिसे भेजकर आप अपने जीवन साथी को एक प्यारा सा सन्देश दे सकते है तो इसलिए हम इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है एक Best Life Partner Quotes In hindi में जो आपको और आपके बेस्ट लाइफ पार्टनर को बेहद पसंद आएंगे।

Best Life Partner Quotes In Hindi
मेरे दिल पर तू इक बार हाथ तो रख,
तेरे हाथों में मैं अपना दिल रख दूंगा.
मेरे नजदीक आकर देख मेरे एहसास की शिद्दत,
मेरा दिल कितना धड़कता है सिर्फ तेरे नाम के साथ.
फिर भी खुश नहीं हूँ धन दौलत हीरा पन्ना है,
तेरे साथ पूरी जिन्दगी बीते बस यही तमन्ना है.
छोटी सी परिभाषा है जीवन साथी की,
तुम शब्द मैं अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ.
पता नहीं कैसा एहसास है ये,
जब से तुम मिले हो सब
अच्छा लगने लगा
कुछ दिल तोड़ कर ऐसे सोते है
जैसे जेल में रातें गुजारी हो
आंखों को कातिल बनाने में,
नकाबों का बहुत बड़ा हाथ है
गलती से नजर आईने पर पड़ी
सकल मेरी थी पर दीदार आपका हो गया
जो तर्क करते है, वो प्रेम नहीं कर सकते।
और जो प्रेम में है, उन्हें तर्क की जरुरत है ही नहीं।
जो इज्जत देते है वहीं मोहब्बत करते हैं,
जो इज्जत नहीं दे सकता वो मोहब्बत नहीं कर सकता.
पल पल के रिश्तें का वादा है आपसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचना कि भूल जायेंगे आपको,
जिन्दगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे.
तुझे पलकों पर बिठाकर रखूँ मैं,
कर के हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा कर रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपकर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.
वफ़ा चाहते हो तो पहले वफ़ादार बनो,
जीवन भर का साथ चाहते हो तो
जिसकी उसे जरूरत हो वो किरदार बनो.
Tere संग साथ रहने के सपने बुनने लगी,
Tere वापस आने के दिन गिनने लगी,
तेरे इंतज़ार में, मैने सुबह शाम घरिया देख के गुज़ारे है,
और सबको हक़ से कहा वो (तुम ) हमारे है
मेरा बस चले तो मैं आपको काजल लगा
के देखूं, कही आपको मेरी नजर ना लग जाय
आशिकों के Insurance होते
तो इतने लोग इश्क में नहीं मरते
कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह
जाते है हमें आपकी याद दिला जाते है
इन लबों पे जो हंसी है
इनकी तू ही है वजह,
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ
मेरा होना है बेवजह.
खुदा किसी को किसी पर फ़िदा न करे,
करे तो कयामत तक जुदा न करे,
यह माना कि कोई मरता नहीं जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नहीं पापा तन्हाई में.
किसी से प्यार इतना करना कि हद ना हो,
पर एतबार भी इतना करना कि शक ना हो,
वफ़ा इतनी हो की कभी बेवफ़ाई ना हो,
और दुआ इतनी करना की कभी जुदाई न हो.
उदास हूँ पर तुझसे नाराज नहीं,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
वैसे तो सब कुछ है मेरे पास
पर तेरे जैसा कोई खास नहीं.
तन्हाइयों में उनको ही याद करते है,
वो सलामत रहें यहीं फ़रियाद करते हैं,
हम उन्के ही मोहब्बत का इंतजार करते हैं,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं.
एक बेनाम सी मुहब्बत,
मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी
इश्क अगर दायरें में रहा,
तो शादी में क्या बुराई है
मेरी सिगरेट के तलब से भी
अहम हो तुम, कैसे कहूं
सबसे अलग हो तुम
वो बोलके अपनी ही बातें भूल जाते है
और हम पागल उनकी हर बात को सीरियस लेते है
दिल को संभाल के रखा था सालो से,
पता भी नहीं चला कब चोरी हो गया
तेरे लिए सब कुछ करने का मन करता है,
तू बता मुझपे तू कितना मरता है
तुम क्या जानों
कितना प्यार है तुमसे,
खुशियों का संसार है तुमसे,
इस जीवन का आधार है तुमसे.
कुछ घंटों की मुलाक़ात
सालों बया कर गई
“दुनिया का दस्तूर है ये, जिसे टूट कर
चाहोगे वही तोड़ कर जाएगा
बहुत दिनों से नजर में थी,पता नहीं
किसकी नजर लगी ,आज कल
नजर नहीं आती
अधूरे आशिक के बाद ही
लोग पुरे शायर बनते है
रात कट नहीं रही, समझ नहीं
आया ! की तनहा रात है ! या म
तुमसे जब मिलता हूँ तो वक्त और दिल
की धरकन दोनों तेजी से चलने लगती है
जब से पता चला की मेरी ख़ुशी में तेरी
ख़ुशी है तब से दुख को खुद के
करीब भटकने भी नहीं देती।
दाग दिल पर लगी है ,और
हम है की लिबास धोये जा रहे है
रूठने का सबब रोज हो गया,
शायद इन्हें पसंद कोई और हो गया है
हम आपके ख्यालों में इतना खो गए है
की अब Google भी खोज नहीं पायेगा
दूरियां इतनी बड़ी हो जायेगी ये
नजदीक आने के बाद अहसास हुआ
जिंदगी कैद सी हो गयी, आज़ाद होना चाहती हूँ,
तू नसीब से मिला है, तेरे साथ रहना चाहती हूँ।
तेरे खातिर जिन्दगी भी वार दू,
तू मील को खुद को सवार लूँ
और न मिले तो खुद को मार लूँ।
मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई.
तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई.
आप सिर्फ़ मेरी हर ख़ुशी में शामिल नहीं हो,
आपने हर गम में मुझको निखारा है,
आप जैसा जीवनसाथी पाकर यूं लगा
हजारों मुश्किलों के बावजूद ये जीवन कितना प्यारा है.
क्या कहे इश्क़ में इस कदर बेजुबान हो गये,
कि तुमसे जुदा होकर हम तबाह हो गये.
तुम्हार हर अदा पर दिल इस कदर फ़िदा है,
जब तुम पास होती हो तो प्यार करते हैं,
जब तुम दूर होती हो तो याद करते हैं,
जब तुम आने वाली होती हो तो इंतजार करते हैं.
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा,
यह क्या मुझे हुआ है,
क्या इसी एहसास को दुनिया ने
इश्क़ का नाम दिया है.
दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है
उसकी हंसी के लिए तो हम जान दे दे अपनी
बस शर्त है, उनके आँखों में आंसू नहीं आना चाहिए
पता नी क्यों रो वो रहे थे और आँसू हमारे निकले,
चोट उन्हें लगी थी पर दर्द हमे हो रहा था
कह नहीं सकता कि कितना
मेरे दिल को तुम पर प्यार आया हैं,
तेरे आने से ही मेरे हमसफ़र
पतझड़ जिन्दगी में बहार आया है.
लम्हा जो मेरा था, वो मैंने उसके नाम कर दिया
कहानी जो मेरी थी, शब्द उसके नाम कर दिया
गम जो उसके थे, वो अपने नाम कर लिया
खुद को धूप में रखा, छांव उसके नाम कर दिया
तुम्हारी ना पसंद करने की अदा हमें बड़ा पसंद आती है
दो जुमले हम भी पढ़ लेते अगर मामले हमारे मतलब का होता
दिल खाली पड़ा था गिरवी हम भी रख देते अगर मामले हमारे मतलब का होता
दिखा भी ना सके, छुपा भी ना सके
जिस से थी हमें मुहब्बत उसे बता भी ना सके
कभी कभी कुछ लोग ऐसा काम करते है की
उनके Face पर देने का मन करता
है बहुत Hard बहुत Hard
जुर्म का पता नहीं, बस सजा
दिये जा रही है ज़िंदगी
वक्त बहुत कुछ छीन लेती है
खैर मैं तो किसी का आशिक था
आज कल लोग दूरियों का फ़ायदा
उठा कर मजबूरियां बता जाते है
रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल,
आज कल किसी और से पूछ रही है
जवाब तो उन्हें चाहिए जो सवाल
करते है मैंने तो इजाजत मांगी है
आपकी यादें इतनी गहरी हो गई है हमारी जहनों में
की एक जन्म काफी ना होगा इसे मिटाने में
हमेशा शिकायत रहती है
उन्हें की हम महफ़िल में शरीक नहीं होते
नादान है वो जो इस अनजान के
चलते भरी महफ़िल में बदनाम होना चाहते है
वो तस्वीर तुम्हारी ऐसी बनी,
की दिल मेरा फिर धड़कने लगा,
तुमसे मुझे फिर प्यार हुआ,
इस प्यार का मुझे फिर इकरार हुआ।
उनके कॉल का इंतज़ार हमे रहता है
दिल मेरा बस उनका नाम ही कहता है
तेरी लत मुझे एक दिन में ऐसी लगी
कि सालों के रिश्ते मैं भूल गयी.
READ MORE……….