Badalte Rishte Quotes In Hindi | बदलते रिश्ते शायरी | Free Status

Badalte Rishte Quotes In Hindi : अगर समय पर कोई अपना साथ न दे तो व्यक्ति एक दम से टूट जाता है। रिश्ता जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण होता है जिसके पास होता है वो उसका मोल नहीं समझता है और जिसके पास नहीं होता वो रिश्ते लिए बहुत तरसते है इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बदलते रिश्ते कोट्स पेस किये है आशा करते है आपको बदलते रिश्ता कोट्स पसंद आएंगे |

Badalte Rishte Quotes In Hindi

Badalte Rishte Quotes In Hindi

मैने भी बदल दिया है जि़न्‍दगी का उसूल अब जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा…

माना कि मैं अमीर नहीं हूं
यह बात तो सच है
लेकिन अगर कोई अपना बना ले तो
उसका हर गम खरीद सकता हूं

ग़म में हँसने वालों को रुलाया नहीं जाता
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने
किसी को कह कर अपना बनाया नहीं जाता

जब आप सफल या आपको सफलता मिलती है
तो आपसे रिश्ते बनाने के लिए लोग खुद आने लगते है

प्यार करने वालों की किस्मत ख़राब होती है
हर वक़्त दुःख की घड़ी साथ होती है
वक़्त मिले तो रिश्तों की किताब पढ़ लेना
दोस्ती हर रिश्ते से लाज़वाब होती है

बदलते लोग स्टेटस

रिश्ते कोट्स इन हिंदी
लोग झूठ कहते हैं कि
दीवारों में दरारें पड़ती हैं
हक़ीक़त तो यह है कि
जब रिश्तों में दरारें पड़ती हैं
तब दीवारें बनती हैं

रिश्तों में झगड़े होते रहते हैं
बस कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो
और झगड़े को सुलझाना सीखे

जिन रिश्तों में सोच समझकर बोलना पड़े
तब समझ जाना चाहिए कि
वो रिश्ता अब नाम का रह गया है!

अक्सर लोग रिश्तों की गीली जमीन पर फिसल जाते हैं
ये वो लोग होते है जो रिश्ते निभाने के लिए नहीं
रिश्ते वक्त गुजारने के लिए बनाते हैं

रिश्ते पर अनमोल वचन
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम

हाँ बदल जाऊंगा मैं
हर रिश्ता वक्त के साथ बदलता है
मैं भी बदल जाऊंगा
हाँ थोड़ा वक्त लगेगा पर सँभल जाऊंगा मैं

बेमतलब के रिश्तों को भी मैंने दिल से निभाया था
कुछ खास थे उन्हें दिल मे बसाया था
अब में भी वक्त की यारी निभाउंगा
अब अपने खास रिश्तों से भी मुँह मोड़ जाऊंगा मैं

हूँ अभी सवाल से उलझा मैं
एक दिन सुलझ जाऊंगा मैं
हूँ तेरे हर रूप से वाकिफ अभी
एक दिन अजनबी से पेश आऊंगा मैं

कभी गलती से भी मत तोड़ना
ये अनमोल धागा है प्रेम का रिश्ता

रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हों
लेकिन कभी भी उन्हें मत तोड़ना
क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो
प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है

नहीं बन जाता कोई अपना यूँ हीं दिल लगाने से
करनी पड़ती है दुआ रब से किसी को पाने में
रखना संभाल कर ये रिश्ते अपने
टूट ना जायें ये किसी के बहकाने से

जो लोग झुक जाते है
वो कमजोर नहीं होते
बस उनमें रिश्ते निभाने की
चाहत दूसरों से ज्यादा होती है

जिन रिश्तों का नाम नहीं होता
सबसे ज्यादा खूबसूरत वही रिश्ता होता है

अगर कोई आपका दिल दुखाए
तो बुरा मत मानना
कुदरत का नियम है कि
जिस पेड़ पर सबसे अधिक मीठे फल होते हैं
उसको सबसे अधिक पत्थर पड़ते हैं

बदलते लोग शायरी

Motivation रिश्ते निभाने पर शायरी
motivation रिश्ते निभाने पर शायरी
रिश्तों को सँभालते-सँभालते थकावट सी होने लगी है
रोज कोई ना कोई नाराज हो जाता है

चाहा किजिए चाहे जितना जी जान से,
चलते चलते वही हमराह बदल जाते हैं!!

मिट्टी के घरौंदों में भी सुकूँ था बहुत हमें,
पक्के मकानों के त्यौहार बदल जाते हैं!!

अजब है रँग-ढँग इस सँसार के भी यारों,
जीने मरने के यहाँ संस्कार बदल जाते हैं!!

हम ही ना देख पाए हमारा कसूर था,
मौसमों के साथ इंसान बदल जाते हैं!!

मुफ़लिसी में बीता वक़्त अब याद नहीं,
हालात बदलते ही हाल बदल जाते हैं!!

भुले सब कुछ जिन अपनों के ख़ातिर,
उन्हीं दरों के अक्सर राह बदल जाते हैं!!

किस बात का हो रहा अब रंज तुझे “नीत”,
बदलने वाले यहाँ बिंदास बदल जाते हैं!!

बदलते रिश्ते पर कविता

जो जैसा है मैंने उन्हें वैसा अपना लिया है
रिश्ते बहुत आसानी से निभते है

कुछ ख़ास रिश्ते कुछ ख़ास समय में परखे जाते हैं
औलाद बुढ़ापे में दोस्त मुसीबत में
पत्नी गरीबी में रिश्तेदार जरुरत में

वक्त की भी क्या फितरत है साहिब !!!
बदल गए रिश्तों के पैमाने
व हम बेनाम हो गए

तेरे बदलने का दुःख नहीं मुझको
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ..!!

बदलते रिश्ते और बदलते लोग बहुत देखे हैं
ताउम्र काश कोई ठहर कर भी‌ देखता

हम दोनों चले तो थे साथ
एक रास्ते पर मगर,
ना जाने कब औऱ कैसे हमारे
रास्ते बदल गए।।

मतलबी रिश्ते शायरी

बदलते लोग,
बदलते रिश्ते और
बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे
मगर महसूस जरूर होते है!

स्वार्थ से रिश्ते बनाने कि कितनी भी
कोशिश करो रिश्ते बनेगें नहीं
और प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की
कितनी भी कोशिश करो रिश्ते टूटेगें नहीं

हम दोनों चले तो थे साथ
एक रास्ते पर मगर
ना जाने कब औऱ कैसे हमारे
रास्ते बदल गए

ना जाने उस से कैसा रिश्ता है
दर्द कोई भी हो याद तेरी ही आती है

जीवन में जख्म बड़े नहीं होते है
भरने वाले बड़े होते हैं
रिश्ते बड़े नहीं होते है लेकिन
रिश्तों को निभाने वाले बड़े होते हैं

सच्चे रिश्ते शायरी

जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें
आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया
वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें

गलत लोगों से रिश्ता बनाएंगे तो
वो उसका गलत इस्तेमाल करेंगे ही

हाथ छूटे तो रिश्ते नहीं छूटा करते
वक़्त की दहलीज़ से लम्हें नहीं टूटा करते
मिलते हैं कुछ इंसान ऐसे जिंदगी में
जिनसे कभी नाते नहीं टूटा करते

दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता
हर रिश्ते का कोई मुकाम नही होता
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ से
तो कोई रिश्ता नाकाम नही होता

बदलते रिश्ते और बदलते लोग बहुत देखे हैं
ताउम्र काश कोई ठहर कर भी‌ देखता

यूँ तो मर चुकी है अब मेरी आत्मा भी
जो अब आँसुओं से भिगोया तो पनप जाऊंगा मैं
डायरी के पन्नो पर लिखना अब मुश्किल है
खुद एक ग़ज़ल बन के उतर जाऊंगा मैं

चला गया जो एक बार लौट कर ना आऊंगा में
ये जिंदगी एक दिन बदल जाऊंगा मैं

वक़्त के साथ जज़्बात बदल जाते हैं,
ताकते ताकते दिन रात बदल जाते हैं!!

वक्त तकलीफ़ नहीं देता
वक्त पर साथ छोड़ने वाले
तकलीफ़ देते हैं

वक्त की चाल पर,अब बदलते रिश्ते हैं
दौलत की बिसात पर, रिश्ते हुए सस्ते हैं

बदल जाते हैं कुछ लोग हालत के साथ।
पीछे छूट जाते हैं कुछ रिश्ते वक्त के साथ।।

वक्त तकलीफ़ नहीं देता
वक्त पर साथ छोड़ने वाले
तकलीफ़ देते हैं

विचार से रिश्ते नहीं
एहसास से रिश्ते बनते है

रिश्तों में प्यार की मिठास रहे
एक न मिटने वाला एहसास रहे
कहने को छोटी सी है यह जिंदगी
लंबी हो जाये अगर आपका साथ रहे

अच्छे रिश्तों को वादों और
शर्तों की जरूरत नहीं होती
इसलिए सिर्फ दो लोग चाहिए
एक भरोसा करने वाला
और दूसरा समझने वाला

हूँ ठहरा अभी तेरे लिए
एक दिन वक्त सा गुजर जाऊंगा मैं
फिर खोजते रहना लाखो के बीच
कुछ इस तरह गुम हो जाऊंगा मैं

कह दो समुंदर से कि लहरों को संभालकर रखें
जिंदगी में तूफान लाने के लिए मेरे अपने ही काफी हैं

वक्त रहते मिल लो
सुना आजकल लोग बेवक़्त मर जाते है

सभी लोग तो कभी अच्छे नहीं रहते
जिनसे सच सीखा है वो भी सच्चे नहीं रहते
क्यों ऐसा होता है ऐतबार की टूटी देहलीज़ पर
जो बहुत अपने हैं अक्सर अपने नहीं रहते

बनावटी फूल हो या बनावटी रिश्ते
दोनों ज्यादा दिन तक महकते नहीं है

वक्त की आँधियों में तूफ़ान बदल जाते हैं
जिंदगी की राहों में तूफ़ान बदल जाते हैं
बदलते नहीं प्यार के रास्ते कभी
प्यार करने वाले इंसान बदल जाते हैं

रिश्ते अपने आप से अच्छे होने चाहिए
बाकियों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता

आपका रिश्ता मेरे सुरों का साज़ है
आप जैसे अपनों पर हमें नाज़ है
चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में
ये रिश्ता कल भी वैसा ही रहेगा जैसा आज है

दुनिया का सबसे अच्छा और
बेहतरीन रिश्ता वो है जिसे हम खुद बनाते है

क्या फ़र्क है दोस्ती और मोहब्बत में
रहते तो दोनों दिल में ही हैं लेकिन फ़र्क तो है
बरसों बाद मिलने पर दोस्ती सीने से लगा लेती है
और मोहब्बत नज़र चरा लेती है

मेरे यकीन की दुनिया से उजाले ले लो…
अगर उदास हो तो खुशियों के प्याले ले लो…
ग़मो को साथ मगर रखना ये सिखाते हैं…
वक़्त के साथ लोग भी तो बदल जाते हैं…
अपने काँधे पे ही सर रख के रो लेना ऐ दिल…
सुना है ग़म में लोग दूर चले जाते हैं।

READ MORE…….

Leave a Comment