Attitude Paisa Quotes In Hindi : अगर आप अपने घर वालों या रिश्तेदारों , दोस्तों आदि को पैसा और रिश्ता शायरी भेजना चाहते हैं पैसा दुनिया में एक ऐसी चीज है जो हमारे जीवन की सबसे उपयोगी चीज हैं जिसके माध्यम से हम अपनी सारी जरूरत की चीजों को खरीदते हैं. इस पोस्ट में बेहतरीन Money Shayari, Wealth Shayari, Paisa Shayari, Dhan Shayari, आदि दिए गये हैं इन्हें जरूर पढ़े आशा करता हूँ कि आपको यह पसंद आयेंगे |

Attitude Paisa Quotes In Hindi
कुछ को सौ में तो कुछ को हज़ारों में, इंसान और इंसानियत को बिकते देखा है, मैंने बाज़ारों मे
पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्चा ना करो कि पैसा खर्च करने के लिए वक़्त ही ना मिले
दूर रहने वालों को भी संग कर देता है, जब पैसा बोलता है सबकी बोलती बंद कर देता है।
कुछ लोग ख़्वाब खरीदने के लिए नींद बेच देते हैं, कुछ लोग ज़मीन खरीदने के लिए ज़मीर बेच देते हैं।
सभी के तलवे चाटूँ मैं ऐसा थोड़ी हूँ, सभी को पसंद आ जाऊं मैं पैसा थोड़ी हूँ।
पैसा कमाना जरुरी हे लेकिन
ज़िन्दगी पैसो की मोहताज़ नहीं होती
पूरी दुनिया सिर्फ पैसो की
भाषा भी समझती हे
मैं पैसा हूँ मैं भगवान नही,
पर मुझे लोग मानते भगवान से कम नही।
ज्यादातर इन्सान पैसों के आधार पर
लोगों को महत्व देते हैं।
कागज़ के नोट की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता हैं,
ना जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता हैं।
रूपया कितना भी गिर जाएँ,
इतना कभी नही गिर पायेगा,
जितना रूपये के लिए
इंसान गिर चुका हैं।
पैसा जरुरी हे क्योकि लोग
इश्क के लायक रहे नहीं अब
पैसो से दूर भागना उतनी ही मूर्खता हे
जीतनी की पैसो के पीछे भागना
पैसा का होना डर लाता हे
और न होना दुःख
मज़ाक और पैसा काफी
सोच समझकर उड़ाना चाहिए
इंसान की अकड़ जाहिद हे जनाब
पैसा होने पर तो बटुआ भी फूल जाता हे
इंसान पैसो को ऊपर नहीं ले जा सकता लेकिन
पैसा इंसान को बहुत ऊपर तक ले जाता हे
दरवाजें बड़े करवाने है, मुझे अपने आशियाने के…
क्योकि कुछ दोस्तो का कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाने
जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता हैं,
तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन हैं,
लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता,
तो दुनिया भूल जाती हैं कि वह कौन हैं
पैसा जरुरी हे लेकिन ज़िन्दगी
पैसो का मोहताज नहीं होता।
पैसा जब अपनी जेब में होता हे
तब सबकुछ अच्छा ही होता हे
कफ़न में तो जेब भी नहीं होता
और इंसान मरा जा रहा हे पैसो के लिए
रिश्तों की कदर भी पैसो की तरह करनी चाहिए
क्योकि इन दोनों को कमाना बहुत मुश्किल हे
मगर गवाना आसान हे।
पैसो में इतनी ताकत होती हे की वो
कितने भी सच्चे रिश्ते को भी तोड़ देता हे
पैसा इंसान को जरूर ऊपर
ले जा सकता हे लेकिन
इंसान पैसो को ऊपर नहीं
ले जा सकता
पैसा तो हर कोई कमा सकता हे
लेकिन इज्जत और प्यार सिर्फ कुछ
लोगो को नसीब होता हे
पैसा सब कुछ नहीं हे लेकिन
पैसा के बिना कुछ भी नहीं हे
पैसा कभी इतना नही गिरता
जितना पैसे के लिए इंसान गिर जाता हे
पैसो को बचाने पर ध्यान मत दीजिये
बल्कि ज्यादा पैसा कमाने पर ध्यान दीजिये
मिली थी जिन्दगी किसी के “काम” आने के लिए,
पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए…
पैसा सिर्फ लाइफ स्टाइल ही
बदल सकता हे दिमाग , नियत
और किस्मत नहीं
पैसा हैसियत बदल सकता हे
लोगो की औकाद नहीं
अगर ये सच हे हर एक लड़की
पैसो पर नहीं मरती तो ये भी सच हे की
हर एक लड़का जिस्म पर नहीं मरता।
कमी सिर्फ पैसो की ही थी वरना
इश्क तो बहुत किया था हमने
हर एक शौक पुरे होने चाहिए
लेकिन खुद के पैसो से
पापा से नहीं।
. मुझे तलाश हे उस इंसान की
जो मुझे दिल से प्यार करे
वरना इंसान तो पैसो से भी
मिल जाते हे।Q
पैसो की कमी इंसान को अंदर और
बहार दोनों तरफ से कमज़ोर बना देती हे
इंसान अपनी इंसानियत को भी भूल जाता हे
जब पैसो का जिक्र उनके सामने आता हे
पैसो से खुशियाँ तो नहीं ख़रीदी जाती
मगर पैसो के बिना खुश भी नहीं रहा जाता
पैसा बोलता तो नहीं हे लेकिन
सब की बोलती बंद जरूर कर देता हे
पैसो को हमेंशा जेब में रखिये
अपने दिमाग में नहीं
अगर तुम लड़की के पीछे भागोगे
तो लड़की पैसो के पीछे भागेगी
और तुम पैसो की पीछे भागोगे तो
लड़की तुम्हारे पीछे भागेगी
अपनी उम्र और अपने पैसो पर कभी घमंड मत करे
क्योकि जो गिना जा सकता हे वो कभी भी ख़त्म
हो सकता हे।
ये दुनिया हे जनाब
यहाँ होठो से नहीं
नोटों से बात होती हे
पैसो से सबकुछ मिलता हे लेकिन
माँ जैसा प्यार कही नहीं मिलता
अगर पैसो में गर्मी न होती तो
शायद ATM में Ac न होती
जब जेब में मनी होना तब
कुंडली में शनि होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
जब पैसा बोलता हे तब
सत्य भी मौन हो जाता हे
तुम बस पैसा बनाओ
लोग रिश्ते खुद बनाएंगे
पैसा कम था पर
बचपन में दम था
जब पैसा पास होता हे तब
पराये भी अपने बन जाते हे
पैसे की असली शक्ति इसे दान
देने की शक्ति का होना हे
बेईमानी से धन कमाने वाले भी अक्शर
ईमानदार चौकीदार ढूंढते हे
जब हमारे पास पैसा होता हे तब
दुनिया हमारी औकाद देखती हे
और जब पैसा पास न हो तब
दुनिया अपनी औकाद दिखाती हे
READ MORE……….