Sabar Quotes In Hindi : दोस्तों आज हम आपके लिए सब्र पर शायरी और Sabar Quotes In Hindi लेकर आये हैं जब हम जिंदगी में कठिन दौर से गुजरते हैं तो सब्र का महत्व हमे पता चलता है“सब्र का फल मीठा होता है” यह बात तो आपने जरुर सुनी ही होगी | जिससे हमें कठिन समय में सब्र से काम लेना चाहिए।

Sabar Quotes In Hindi | Sabar status in hindi
तुम बस गुज़र जाओ मेरे शहर से, वो भी किसी मुलाकात से काम नहीं।
आज नहीं दिख रहा पर कल दुआओं का असर दिखेगा ज़रूर, आज भले मिले ना मिले पर कल सब्र का फल मिलेगा ज़रूर।
खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना देख कर, तूने कभी याद ना किया, और मैंने कभी इन्तजार नहीं छोड़ा।
मेरी ज़िन्दगी में आने का तेरा शुक्रिया, देख तेरे जाने के बाद मेने सब्र करना सिख दिया।
बेसब्र हुआ है सब्र मेरा, कर भी दे मुकम्मल इश्क मेरा।
जीत के ज़ायके का स्वाद सिर्फ उसकी जुबां से ना चखा गया, जिसने मेहनत तो जी-जान से की बस सब्र ना रखा गया।
हाँ आज भी मुझे तुम्ही से प्यार है, दिल टूटा, वादे टूटे कम्बख्त ये सब्र अभी भी बरकरार है।
सब्र से बेहतर इलाज और ख़ामोशी से बेहतर सजा और कुछ नही।
ज़िन्दगी के आखरी मुकाम तक दो ही सच्चे हमसफ़र मिले, जो हमेशा मेरे साथ चले एक सब्र और दूसरा इम्तेहान।
ऐ मौत! क्या सुनाऊं अपने सब्र की कहानी, तू उम्र भर रही, मेरी कब्र की रवानी।
सब्र करो बुरे दिन का भी एक दिन बुरा वक़्त आता है।
ये इंसान की फितरत है साहब! मोहब्बत नहीं मिलती तो सब्र नहीं करते, अगर मोहब्बत मिल जाए तो कदर नहीं करते।
छोड़ते नहीं ज़िद्द जो एक बार ठान लेते हैं, वो कभी नाकाम नहीं होते जो सब्र से काम लेते हैं।
रोता हुआ हर एक पल मुस्कुराएगा, सब्र रख मेरी जान, तेरा भी वक़्त आयेगा।
ख़ामोशी में खुद हज़ारो सवाल है, सब्र में ही छिपा हर जवाब है।
पहले भी था सब्र अभी भी जारी है, कभी तो कहेगा वक्त आ तेरी बारी है।
सारी दुनिया गवाह है, हर जख्म को जो भर सके सब्र वो दवा है।
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है, कर ले तू सितम तेरी हसरत जहाँ तक है, वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी, हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।
अब वो याद भी आते है तो चुप रहती हूँ, के अगर आँखों को खबर हो गई, तो बरस जायँगी।
धैर्य की अपनी सीमायें हैं।अगर जायदा हो जाये तो कायरता कहलाता है।
बुलंदी की उड़ान पर हो तो जरा सब्र रखकर हवाओं में उड़ो,
परिंदे बताते है की आसमान में ठिकाने नहीं होते।
रोज़ रोज़ मांगने का किस्सा ख़त्म किया,
ख़ुदा से एक दिन मैंने सबर मांग लिया !!
भूल जाएंगे आपको जरा सब्र तो कीजिए, हो जाएंगे हम आपकी तरह इतना वक्त तो दीजिए।
गरीब की जेब खाली होती है शायद इसलिए वो सब्र ज्यादा रख लेता है।
लोग दिल दुखाएं तो सबर करो और उपर वाले के फैसले का इंतजार करो।
किसी को कभी तकलीफ ना दे, अगर उसने सब्र कर अल्लाह पर छोड़ दिया, तो उसका सब्र आख़िरत में तुम्हारे लिए मसला बन जायगा।
शायद अब दूर जाना ही ठीक है, उसकी ज़िन्दगी में मेरी ना मौजूदगी ही ठीक है।
सबर कर ऐ बन्दे मुसीबत के दिन हैं, गुजर जायेंगे
आज जो तुझ पर हँसते हैं, कल वो तुझे देखते रह जायेंगे।
रोता हुआ हर एक पल मुस्कुराएगा,
सब्र रख मेरी जान, तेरा भी वक़्त आयेगा।
समय जब पलटता है तो सब पलट कर रख देता है,
इसलिए अच्छे दिनों में अहंकार ना करो और बुरे दिनों में थोड़ा सब्र रखो।
सब्र कड़वा जरुर होता है,
लेकिन इसका फल मीठा होता है।
सब्र से बेहतर इलाज और ख़ामोशी से बेहतर सजा और कुछ नही।
हालात के कदमों में मुझे कभी मेरे सब्र ने गिरने ना दिया, जहाँ ठोकरें खाते हैं अकल वाले सब्र ने वहाँ फिसलने ना दिया।
बुलंदी की उड़ान पर हो तो जरा सब्र रखकर हवाओं में उड़ो, परिंदे बताते है की आसमान में ठिकाने नहीं होते।
कुछ कहु या खामोश रहू, तुझसे मोहब्बत की गुज़ारिश करू, या तेरी बेरुखी को चुपचाप सहु।
ख़ुशी थोड़े समय के लिए सब्र देती है, लेकिन सब्र हमेशा के लिए ख़ुशी देता है।
सबर का इम्तेहान मोहब्बत में हो अगर सागर से भी गहरी होगी रहमत के साए में हर डगर।
समय जब पलटता है तो सब पलट कर रख देता है, इसलिए अच्छे दिनों में अहंकार ना करो और बुरे दिनों में थोड़ा सब्र रखो।
सब्र, फिक्र, मोहब्बत सब किया मेने,
बदले में सुनने को क्या मिला मुझे,
तुमने किया ही क्या है मेरे लिए।
निकलना चाहता है जो तू सफलता के सफर पर, खबर रख सबर रख।
सब्र एक ऐसी सवारी है
जो सवार को कभी गिरने नहीं देती।
खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना देख कर,
तूने कभी याद ना किया, और मैंने कभी इन्तजार नहीं छोड़ा।
सब्र वो आंसू हैं जो पलकों तक आकर भी,
आँखों से न गिरे।
सबर कर ऐ बन्दे मुसीबत के दिन हैं, गुजर जायेंगे, आज जो तुझ पर हँसते हैं, कल वो तुझे देखते रह जायेंगे।
जिस तरह ख्वाब जो हुए हे रेज़ा रेज़ा, मोला उस तरह टूट कर ना बिखरुं ऐसा सब्र अता फरमा।
ये खेल कामियाबी का है जनाब यहाँ वो जल्दी बाज़ी हार जाता है जो जल्दबाज़ी करता है।
रंग लायेगी तनहाई भी जरा सब्र तो रख, वक़्त लगता है दुआओं को असर करने में।
फिक्र तो तेरी आज भी करते है, बस ज़िक्र करने से डरते है।
खामोशी एक ऐसी इबादत है, जिसे खुदा के अलावा कोई नहीं समझ सकता।
वक़्त के साथ उड़ो, सब्र के पंख लगा कर।
समझाते हैं लोग आराम कर ले तुझे अभी दर्द की खबर नहीं है, लेकिन फड़फड़ाते है ये उड़ने को हौंसले इन्हे ज़रा भी सब्र नहीं है।
सब्र कड़वा जरुर होता है, लेकिन इसका फल मीठा होता है।
आजमाते हैं लोग सब्र मेरा बार-बार करके जिक्र तेरा।
ज़िन्दगी के आखरी मुकाम तक दो ही सच्चे हमसफ़र मिले,
जो हमेशा मेरे साथ चले एक सब्र.. और दूसरा इम्तेहान।
रोता हुआ हर एक पल मुस्कुराएगा,
सब्र रख मेरी जान, तेरा भी वक़्त आयेगा।
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है
कर ले तू सितम तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।
ख़ामोशी में खुद हज़ारो सवाल है,
सब्र में ही छिपा हर जवाब है।
सब्र बहुत था मेरे पास फिर भी वो, बेसब्र कर गई।
मोहब्बत आमादा थी बस इम्तिहान लेने में, और मेरे सब्र का बांध आज टूट गया।
सब्र का घूंट दूसरों को पिलाना कितना आसान लगता है,
स्वर्ग में सब कुछ है, लेकिन मौत नहीं है, गीता में सब कुछ है, लेकिन झूठ नहीं है!!
दुनिया में सब कुछ है, लेकिन किसी को सकुन नहीं है!!
आज के इंसान में सब कुछ है, लेकिन सब्र नहीं है!!
ना कोई शिकवा ना कोई गिला ना कोई मलाल रहा,
संघर्ष भी मेरा बेहिसाब रहा सब्र भी मेरा कमाल रहा।
लेकिन जब खुद को पीना पड़ता है तब कतरा-कतरा जहर लगता है।
तेरे इंतज़ार में फिर थाम ली है सब्र की ऊँगली,
बस डर ये है की कहीं ये ज़िन्दगी ना हाथ से फिसल जाए।
READ MORE……….