Bhai Quotes In Hindi : हेलो, दोस्तों आज हम आपकी लिए इस पोस्ट में लेकर आये आये है Bhai Quotes In Hindi दोस्तों, भाई के जैसा रिश्ता किसी का नहीं होता है एक भाई दूसरे भाई के लिए बहुत कुछ कर सकता है यहां तक कि अपनी जान भी दे सकता है लेकिन वर्तमान में कुछ लोगों की कारण एक भाई दूसरे भाई से लड़ाई करने लगता है इसलिए आपके लिए bhai के ऊपर एक से बढ़कर एक कोट्स लेकर आये है

Bhai Quotes In Hindi
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।
भाई-बहन उतने ही
करीब होते हैं जितने हमारे नैन।
भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता।
खुल के जीना सिखाता हैं
और परेशानियों से कैसे निपटा
जाये यह सिर्फ भाई ही सिखाता हैं।
एक भाई ही होता है
जो अपनी बहन की रक्षा
के लिए सदा खड़ा रहता है।
अपने भाई की नैया को पार करने मे साथ दे,
और आप स्वयं भी तट तक पहुच जाएगे
प्रेम से जो देती है वो बहन है,
लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है।
भाई की सलाह सदैव आपको
विकास के मार्ग पर ले जाती हैं।
बहन भाई की यारी,
सब से प्यारी।
बुरे समय में भी साथ निभाने वाला भाई
तो खुसनसीब लोगो को मिलता हैं,
और में भी उनमे से एक हूँ।
वह भाई ही होता है जब मुसीबत के
समय कोई साथ नही होता फिर
भी भाई हमेसा साथ खड़ा होता है ।
प्रेम से जो बांटती है उसे भी
लड़कर दे देता है वो है हमारे भाई।
भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता हैं,
भाई बस भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता होता हैं |
bada bhai quotes in hindi
मेरे लक को हमेशा Good Luck
बनाने वाला तो सिर्फ मेरा भाई ही हैं।
अपने भाई की बराबरी कभी
किसी भी साथी से नहीं करो।
मेरे भाई जैसा न है और न होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करूँ मेरे भाई तेरी पूजा|
जब मेरे पीछे मेरे भाई का साथ हैं
तो मेरे हौसले किस प्रकार
बुलंदियों को छूने से डर सकते हैं।
रब से करता हूँ में हर वक्त ये दुआ,
की मेरे भाई के चेहरे पर बनी रहे हसी इसी तरह।
दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,
जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं.
भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है,
लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है।
कभी कभी भाई होना
किसी हीरो से कम नहीं लगता।
समय के साथ कई रिश्तों में भी गिरावट आ जाती हैं,
पर मेरा और मेरे भाई
का रिश्ता तो जन्मो-जन्मो तक अटूट हैं।
भाई अगर दोस्त बन जाए तो
यह जीवन आसान सा हो जाता है।
भाई की यारी सबसे न्यारी,
जो बुरी नजर से देखे उसकी सामत आयी
अच्छे भाई एवं अच्छे मित्र
तकदीर वालों को ही नसीब होते हैं।
दुश्मन हो कितने भी पापी उसके लिए
सिर्फ हम दो भाई ही काफी
भाई और बेहन का प्यार अटूट बंधन है
जिसे रेशम का बंधन मजबूत करता है।
mera bhai quotes in hindi
मेरे भाई की एक गूँज ही मेरे
दुश्मनो के जहन में
खौफ पैदा कर देती हैं।
पूरी दुनियां जब आपके पीछे पड़ जाती है
तब एक भाई ही हैं जो साथ होता हैं।
कुछ लोग जलते हैं कि मैं
और मेरा भाई साथ साथ चलते हैं
अपने सारे ग़मों को भूल जाता हूँ,
जब भाई के सीने से लग जाता हूँ।
प्यार और मोहब्त भाई
भाई मे बहुत अच्छा लगता हैं
लोग बॉडीगार्ड रखते हैं
और हम भाई रखते हैं।
भाई से बढकर इस संसार में कोई नहीं है
लेकिन वतर्मान समय मे लोगो मे हीन
भावना आने लगी हैं हम आपसे उम्मीद करते है
आप अपने भाई के प्रति प्रेम भाव अच्छा रखेगे
तारीफ खुद की करना फ़िज़ूल है,
खुशबू बता देती है कौन सा फूल है |
फूलों का तारों का सबका कहना है,
सबसे सुंदर मेरा भैया है।
भाई से ही मिलती हर खुशियां हैं,
और बिन भाई के जीवन लगता अधूरा हैं।
मेरा बड़ा भाई अभी भी यह सोचता है,
कि वह मुझसे बेहतर गायक है।
भाई के जैसा प्यार न हम किसी को
कर सकते हैं न कोई हमें कर सकता हैं।
मेरा भाई हर वक्त मुझे सताता बहुत हैं,
लेकिन मुसीबतों का सामना
करना भी सिखाता बहुत हैं।
दिल की बातें दिल ही जाने,
हम तो अपने भाई की बातें माने
bhaichara quotes in hindi
मेरी हर जरुरत को वो पूरा करता हैं,
मुझे कभी भी किसी चीज की
कमी ना हो इस बात का ध्यान मेरा
भाई सबसे ज्यादा रखता हैं।
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं.
दोस्त भाई नही हो
सकते पर भाई दोस्त हो सकते हैं।
पूरी दुनिया जीतने का जज़्बां रखता हूँ
जब मुझे मेरा भाई कहता हैं की तू चल में तेरे साथ हूँ।
जिंदगी के दिन कम हो लेकिन जिंदगी
अपने भाई की जैसी जीना चाहता हूं
भाई बड़ा हो तो नो टेंशन,
भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।
जो दुःख में भी मेरे चेहरे पर हसी बिखेर देता हैं
वो और कोई नहीं सिर्फ मेरा भाई ही हैं।
भय्या राखी के बंधन को निभाना,
बेहन को ना भूलना।
जिस वक्त में अकेला पड़ता हूँ
उस समय केवल भाई ही होता हैं
जो मेरा हौसला बरकरार बनाये
रखने के लिए मेरे साथ खड़ा रहता हैं।
मेरे भाई की यारी, जान से भी प्यारी,
फिर क्या औकात है तुम्हारी।
हमें भाईयों की तरह मिलकर
रहना अवश्य सीखना होगा
अन्यथा मूर्खों की
तरह सभी बरबाद हो जाएंगे।
जीवन में कई दोस्त आते-जातें रहते हैं
लेकिन भाई जैसा दोस्त तो
पूरे जीवन भर साथ निभाता हैं।
आँखों में शराफ़त चाल में नजाकत,
दिल में सच्चाई और चहेरे में सफ़ाई,
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको भाई।
मुसीबतो को हसकर सहने की ताकत है मुझमे,
जो तेरे भाई मे नहीं वो बात है मुझमे |
पहनता है रंग-बिरंगी टाई,
तभी तो हीरो लगता है अपना भाई
निज का सिद्ध चाहिए
मनोरथ बस होनाकठिन है
आज के हर भाई का भरत होना
भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है
कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं |
भाई एक सपना है जो समय के
साथ सच्चा और मजबूत होता है।
बरा भाई प्यार से गिफ्ट देता है,
छोटा भाई प्यार से गिफ्ट लेता है।
भाइयों के बीच अगर झगड़ा ही नहीं होगा
तो उनके रिश्ते में और
निखार किस प्रकार आ पायेगा।
भाई तुम अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज करो|
bhaiya quotes in hindi
भैया की कलाई रहेना सुनी
भगवान उमर देना इतनी लंबी।
मेरी ख़ुशियाँ भी मेरें उन भैया के नाम लिखजों गर्मी में
छाँव बनकर अपने माता पिता की खिदमत करे.
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर
पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो,
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता
मेरे जीने का तू सहारा हैं,
मेरे भाई तू मुझे मेरी जान
से भी ज्यादा प्यारा हैं।
भाई पर विश्वास और प्रभु पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो
निकाल लेंगे कोई रास्ता।
बडा भाई बाप जेसा होता है,
छोटा भाई दोस्त जेसा होता है।
एक बड़ा भाई होना हर
व्यक्ति के लिए सौभाग्य की बात हैं,
क्योंकि वह एक साथ पिता,
दोस्त और भाई इन 3 रिश्तों
को निभाना भली भाती जानता हैं।
भाई-भाई के रिश्ते तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं
मेरा भाई दिल के करीब है,
बस मेरे करीब नही है।
दुश्मन भी कापने लगता हैं
जब मेरे भाई का नाम जान जाता हैं।
दिल में भरा होता है प्यार मगर
होठों पर कड़वे बोल होते हैं
मुश्किल में हमेशा साथ देने वाले
भाई बड़े अनमोल होते हैं
best brother quotes
जो अपने दुखों को छुपाकर भी केवल मुझे
खुशियां बाटने में लगा रहता हैं
उस बड़े भाई के होने से
में हमेशा गर्व महसूस करता हूँ।
ऐ खुदा, मेरे मेरे भाई का दामन उपहारों से सजा दे…
जीवन के बहारों को फूलों से सजा दे…
तेरा नाम लूंगा चाहे रहूंगा जिस हाल…
मेरे भाई को जिंदगी में गम की कोई वजह न दे…
भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना।
एक बड़े भाई की छाया व्यक्ति को
सदैव मुसीबतों से बचाए रखने का कार्य करती है।
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल ये दुआ आपके
ज़िन्दगी में आपके हर दिन,
खुशियों की बौछार हो।
पिता के बाद तो केवल बड़ा भाई ही
एक अच्छे पिता बनने का किरदार निभा सकता हैं।
बड़ा भाई होना भी गर्व की बात होती हैं,
क्योंकि परिवार की कुछ महत्वपूर्ण
जिम्मेदारियां सँभालने का सौभाग्य उसे भी प्राप्त होता हैं।
एक लड़की ने एक लड़के को
आवाज़ लगाईं ओं भाई जान सुनों,
लड़का बोला पहले कन्फर्म
कर लोभाई या जान कंफ्यूज मत करों
मेरे हाथों की लकीरों में कुछ तो
खास बात हैं, जभी तुझ जैसा भाई मेरे पास हैं।
मोली हुई, रक्षा हुई और हुई मिठाई,
अब तो हमारा उपहार दे दो.हमारे प्यारे भाई.!!
वह मेरा भाई है
और वो जान है मेरी
हज़ार गलतियां भी हो जाये मुझसे तब भी वो
मुझे अपना लेता हैं, वो मेरा बड़ा भाई ही हैं
जो हमेशा मेरी खुशियों की ही दुआ मांगता हैं।
गैरों में कहां दम है,
तेरा भाई क्या सलमान से कम है।
मेरे भाई का रुतबा ही कुछ ऐसा हैं
जो उसके लायक नही,
वो उसको हमेशा नजरअंदाज ही करता हैं।
भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो.
कभी मुझसे लड़ता हैं तो कभी मुझसे झगड़ता हैं
पर मेरे हालातों को समझने का
हुनर भी मेरा बड़ा भाई ही रखता हैं।
खून में उबाल आज भी खानदानी है
मेरे भाई की तो यह दुनिया दीवानी है
status for brothers
खुदा को ढूंढ़ने निकला था तो पता चला
की वो तो मेरा बड़ा भाई
बनकर कई वर्षों से मेरे साथ रह रहा हैं।
उस वक्त शर्म से झुक जाती है आँखे,
जिस भाई को दुश्मन समझो वही सहारा दे
भाई का मान ही अपनी पहचान।
भाई की यारी जान से भी प्यारी,
भाई का साथ तो दुनिया की क्या औकात।
मैं मिसाल हूं तो,
मेरा भाई बेमिसाल है।
दुश्मन हो कितने भी पापी,
उसके लिए सिर्फ हम दो भाई ही काफी।
तेरे भाई को दो चीजें पसंद हैं,
एक तो चलती बस में लटकना और
अपनी गर्लफ्रेंड का मटकना
वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं.
भाई की यारी सबसे न्यारी,
जो बुरी नजर से देखे उसकी सामत आयी।
भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है,
लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है।
दुश्मन भी थर-थर कापता है,
जब भाई का हाथ सर पर होता है।
Luck तो हर किसी के पास होता है
लेकिन मेरा भाई तो Good Luck है।
बेसक मेरा भाई एक ही है,
पर लाखों में एक है।
भाई-भाई एक दूसरे की जान होता है,
भाई ही चेहरे की मुस्कान होता है।
जब तेरा भाई साथ है,
तो डरने की क्या बात है।
बड़ा भाई होता है जो दुख दर्द,
अपने पीछे छिपाकर खुशियां बांट देता है।
मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है,
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं।
जब भाई का हाथ सर पर होता है,
तो यमराज भी दूर-दूर रहता है।
मुसीबतों में भी हसते रहने की आदत हैं
मेरे भाई की, खुद पर भरोसा रखना
ही सबसे बड़ी ताकत हैं मेरे भाई की।
मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था
तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।
रूठना मनाना चलता रहता है
हर पल भाई से मिलने को मन मचलता रहता है।
दुश्मन की क्या औकात,
जब मेरा भाई मेरे साथ।
गैरों में कहां दम है,
तेरा भाई क्या सलमान से कम है।
भाई से रिश्ते की अहमियत,
पैसों से नहीं प्यार से होती है।
एक भाई है जो साथ हो या ना हो,
लेकिन हर पल मेरी खबर रखता है।
brotherhood quotes for instagram
मां बाप से बढ़कर कोई दौलत नहीं,
और भाई से बढ़कर कोई यारी नहीं।
बाप के बाद बड़े भाई का ही साथ होता है।
बड़े भाई की परछाई भी,
शीतल छांव जैसी होती है।
बड़ा भाई होता है जो दुख दर्द,
अपने पीछे छिपाकर खुशियां बांट देता है।
जब भाई साथ नहीं होता,
तो सब कुछ अधूरा-अधूरा सा लगता है।
दीवारें घर तो बांट सकती है,
लेकिन दो भाइयों का प्यार नहीं बांट सकती।
एक बार भाई ने जो कह दिया तो सब सही है।
दुनियादारी अपनी जगह है,
लेकिन भाई तेरी यारी की दिल में जगह है।
भाई लड़ता जरूर है लेकिन,
मन से उतना ही प्यार करता है।
मेरी नादानी भाई की समझदारी,
दोनों मिलकर बनती है भाई की कहानी।
जब दो भाई साथ मिल जाते है,
तो पूरी दुनिया को जीतने की ताकत रखते है।
READ MORE…………