Happy Birthday Wishes In Hindi : जन्मदिन या बर्थडे साल में एक बार आता है. साल का ये एक दिन सभी की जिंदगी में बेहद खुशियां लेकर आता है. इस दिन उन्हें चारों तरफ से खुशियां और शुभकामनाएं मिलती है. अगर हम किसी दोस्त, रिश्तेदारों के जन्मदिन पर एक अलग अंदाज़ में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं happy Birthday Wishes in Hindi दें, तो इससे ना सिर्फ़ उन्हें खुशी का ख़ास अनुभव होगा बल्कि इससे हम उनके लिए भी ख़ास बन जाते हैं तो आज ऐसे ही खास मौकों के लिए हम लेकर आये हैं ये बेहतरीन पोस्ट जिसमे आपको देखने को मिलेगा |

Happy Birthday Wishes In Hindi
खुदा तुम्हें खुशियों भरा संसार दे, जीवन में तरक्की हज़ार दे, तुम्हारे होंठ कभी न भूले मुस्कुराना, जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे. जन्मदिन की शुभकामनायें !
मिले वो जो आपकी नजर को तलाश हो, हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो, जिंदगी का हर लम्हा पसंद आये आपको, जिंदगी गुजरे ऐसे की हर पल खुशियों से मुलाक़ात हो. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार, और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार. जन्मदिन की शुभकामनायें !
Khuda तुम्हें खुशियां भरा संसार दे, जीवन में तरक्की हजार दे, तुम्हारे होठ कभी न भूले मुस्कुराना Birthday पर ऐसा उपहार दे. जन्मदिन की शुभकामनायें!
मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार तुमसे है, जीवन में उमंग का संचार तुमसे है, तुमने ही दिया है मेरी जिंदगी को मकाम, मेरे सपनों का संसार तुमसे है. जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो…
हर खुशी खुशी मांगे आपसे, ज़िंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे, उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना, की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे! Happy Birthday ❤️
जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक, आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, ज़िंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज… वो तमाम खुशियों की हँसी सौगात मुबारक!! जन्मदिन की शुभकामनाएँ.
बुलंद रहे सदा आपके सितारे, टलती रहें सदा आपकी बलाएं, इसी दुआ के साथ आपको जन्मदिन की शुभकामनायें।।
गुलाब की तरह खुशियाँ खिले जिवन में आपके, खूश्बु की तरह हँसी बनी रहे होटों पे आपके, मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूँही और हम बने रहे दिल में आपके… Wishing you a Happy Birthday…
मिले आपको खुशियां ही खुशियां जिंदगी भर, कभी ना मिले कोई गम, आप मनाओ जन्मदिन ढेर सारे मिठाइयों से अपने परिजनों संग. जन्मदिन की शुभकामनायें!
गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में, खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, देता हे ये दिल दुआ बार-बार आपको. जन्मदिन मुबारक हो 😘💞❤️🎂👏
हमारी तो दुआ है कोई गिला नही… वो गुलाब जो आजतक खिला नही, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले… जो आजतक किसी को कभी मिला नही !!! 🌹 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये. 🌹
मै लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से, मै मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से, ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मै, कि सारी महफिल सज जाए हंसी नजारों से। 🎁 Happy Birthday To you. 🎉
तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पुरी हो तुम्हारी, खुदा से बस यही दुआ है हमारी, तोहफा क्या दूँ तुम्हें दुआओं के सिवा, यही दुआ है कि बस खुदा रहे तुम से राजी सदा… जन्मदिन की शुभकामनायें
हम आपके लिए सारे जहां की खुशियां लाएंगे, आपके लिए दुनिया को फूलों से सजाएंगे, आपका हर दिन खूबसूरत बनाएंगे, आपके लिए अपने प्यार से सजाएंगे, जन्मदिन की शुभकामनायें.
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है, तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है, तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है, पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है… 🌹 Happy Birthday 🌹
जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक, आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक!! 🌹 Happy Birthday 🌹
तुम जिओ हजारों साल साल के दिन हो हजार… 😘 जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां. ❤
आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है, आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है, कभी दूर ना करना खुद से हमें, आपकी दोस्ती हमें जान से भी प्यारी लगती है. 🌹 Happy Birthday To you🌹
फूलों ने बोला खुशबू से, खुशबू ने बोला बादल से, बादल ने बोला लहरों से, लहरों ने बोला सूरज से, वही हम कहते है आपको दिल से, जन्मदिन की शुभकामनाएं!
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको खुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको आने वाला कल लाये आपके लिये खुशियाँ हज़ार और वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको। 🎉👏 Happy Birthday 🎂🎈
कलियों ने अमृत का जाम भेजा है, चंदा ने आसमा से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको बेटे जन्मदिन, हमने सच्चे दिल से ये पैगाम भेजा है। जन्मदिन मुबारक हो बेटा.
आसमान का चांद तेरी बाहों में हो, तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो, हर वो ख्वाब हो पूरा, जो तेरी आँखों में हो, खुश किस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो। जन्मदिन मुबारक हो
तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ, मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ, कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता, पर सोचा, जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ… हेप्पी बर्थडे जान
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ, ये हसीन मौका गँवाना नहीं चाहता हूँ, अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ, और तुम्हारे जन्म दिन की शुभकामनाये देता हूँ..
🎂आपके इस Birthday पर🎂
🎉चेहरे की हँसी,🎉
🎊आँखों में जोश,🎊
🎁दिल में नयी उमंग,🎁
और जीवन में नयी कामयाबी का
हौंसला हमेशा भरपूर रहे..💝
Wish u a Very Happy Birthday🎂
Many many happy returns of the day, Stay Blessed and Party Hard
👏Enjoy Your Day🎷
On these Beautiful Birthday, भगवान करे आप Enjoyment से भरपूर और Smile से अपना आज का दिन Celebrate करो, और बहुत सारी Surprises पाओ,,, 🎁HAPPY BIRTHDAY MY DEAR🎂
ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे..
शुक्रिया करो उस भगवान का,
जिसने हमें आपको मिलवाया है,
एक प्यारा-सा अच्छा ब्यूटीफुल और Intelligent Dost
हमने ना सही, आपने तो पाया है। 🤣😂
🎈जन्मदिन मुबारक हो दोस्त🎈
तेरे जैसे Dost दुनिया में होते है Few,
छोटे-से मेरे इस दिल में Only है Tu,
जिता रहे जो सालों साल वो पेड़ हो Tu,
ये भगवान से दुआ है मेरी Only for You,
ये Special Message है Just for You…
🍬🎂Happy Birthday Once again to you…🎂🍫
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, तारों ने गगन से सलाम भेजा है, खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी, तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है। जन्मदिन की बधाई
आपके पास दोस्तों का खज़ाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है,
इस दोस्त को भुला न देना कभी,
क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
जनमदिन मुबारक हो…
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ, तु सलामात रहे मेरे दोस्त, बस यही दुआ करता हूँ… Happy Birthday to you…🍫🍬
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…
🎀🎁Happy Birthday🎂🎂
हम आपके दिल में रहते हैं;
इसलिए हम हर दर्द सहते हैं;
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको;
इसलिए अडवांस में _हैप्पीबर्थडे कहते हैं।😘
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ, हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना कभी जुदा, जीवन भर साथ देंगे आपका है ये वादा, तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा!! 😘Happy Birthday To You Jaan😘
दिल चाहता है कि दुनिया की हर
ख़ुशी तुम्हारे कदमों में लाकर बिछा दूं।
दुआ है कि तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो।
आरजू है कि जब मैं अपनी परी को
देखूं तो बर्थ डे ड्रेस में ही देखूं…
Happy B’day🍫🎂
प्यार का 1st, इश्क का 2nd,
मोहब्बत का 3rd अक्षर अधूरा होता है,
इसलिये हम आपको चाहते है
क्योंकि चाहत का हर अक्षर पूरा होता है.
I Love you, Happy Birthday Jaan
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल…
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आनेवाला कल..
Wish you a Very Very
🌹 Happy Birthday 🌹
आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास”…
और आज पूरी हो आपकी हर “आस”..
HAPPY BIRTHDAY
हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो…
जन्मदिन की शुभकामनायें
जिस दिन आप जमीन पर आये थे,
ये Aasman भी खूब रोया था,
आखिर उसके आंसू थमते भी कैसे,
उसने अपने सबसे Pyaara तारा जो खोया था.
जन्मदिन मुबारक हो!
ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी,
मेरी जान जन्नत है हमारी,
चाहे हम हो ना हो साथ उनके,
पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी-प्यारी…
Happy Birthday Jaan…
दूर रहकर भी हम हमेशा पास हैं,
जिस्म की रूह हमेशा साथ है,
जन्मदिन है तुम्हारा पर जश्न हमारे पास है,
जुदा होकर भी हम एक दूजे के साथ हैं.
जन्मदिन की बधाई हो!
हमारी एक प्यारी सी दुआ है,
आपकी हर दुआ पूरी हो,
जो प्यारी चाहते होती हैं सपनो में,
वो सारी चाहते आपकी पूरी हों।
🌹 Happy Birthday ❤
दिल से चाहते हैं की खुश रहो तुम,
दुआ मांगते हैं जहाँ भी रहो अद्भुत रहो तुम,
हर मंजिल तुम्हारी पूरी हो,
अपने इरादों के आसमान में इंद्रधनुष रहो तुम।
🌹 जन्मदिन मुबारक हो 🌹
ईतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों खुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से,
वो पल भर में मंजूर हो जाये,
🌹 “Happy Birthday” 🌹
मंज़िलों की हर सड़क आप के नाम,
मोहब्बत की हर अदा आप के नाम,
प्यार भरी हर निगाह आप के नाम,
और आज लबों पर आने वाली हर दुआ आपके नाम,
जन्मदिन मुबारक हो!
दिल की गहराई से दुआ दी आपको,
जिए आप जब तक, लोग प्यार करें आपको,
चाँद सितारों से भी लंबी ज़िंदगी हो आपकी,
हम रहे ना रहे खुदा सलामत रखे आपको..
जन्मदिन मुबारक हो!
मत मुस्कुराओ इतना की फूलों को खबर लग जाये,
हम करें आपकी तारीफ और आपको नज़र लग जाये,
खुदा करे बहुत लंबी हो आपकी जिंदगी और
उसपर भी हमारी उम्र लग जाये.
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.
उगता हुआ सूरज आज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ गुलाब आज खुशबू दे आपको,
मैं तो कुछ देने के काबिल नही हूं,
देने वाला एक लंबी उम्र दे आपको.
Happy Birthday.
हंसी आपकी कोई चुरा न पाए, कोई कभी जिंदगी में आपको रुला न पाए, खुशियों का दीप ऐसे जले आपकी जिंदगी में, कि कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाए. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
Zindagi का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो Zindagi दे आपको.
जन्मदिन की बधाई हो!
खिलते फूलों की रिदा हो जाए,
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए.
जन्म दिन मुबारक हो!
आज ही के दिन…
एक चांद उतर के आया था…
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी.
जन्मदिन की शुभकामनायें
तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम,
तू ख़ुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से,
जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से
चांद की तरह तू जगमगाए,
पंछियों की तरह गुनगुनाये;
तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं,
तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये!!
Happy Birthday.
हर छन हर पल मिले ज़िंदगी में प्यार ही प्यार; जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार! हैप्पी बर्थडे!
है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको,
ख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपको,
लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा,
इस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले आपको।
जन्मदिन की शुभकामनायें!
दिल से बहुत मुबारक ये समां,
खूबसूरत लग रहा है आज यह जहाँ,
आज के दिन स्वीकार करें मेरी बधाईयां,
जन्मदिन आपका, पूरा जहाँ है खुशनुमां.
जन्मदिन की शुभकामनायें!
हर ख़ुशी पर हक हो आपका,
खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
कैसे करूं शुक्रिया उसका इस दिन के लिये,
जिसने तुम्हे धरती पर भेजा हमारे लिये,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिये.
Happy Birthday 🎉
खुश रहना सीख लोगे तो सारा जहां हो जायेगा हसीन,
मुबारक हो तुम्हे तुम्हारा जन्मदिन.
पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम,
मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम,
हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए,
बस यही दुआ है आपके लिए.
जन्मदिन मुबारक हो!
तू खुश रहे खुदा करे मेरा दिल यही दुआ करे,
तेरे होंठ मुस्कुराएं सदा तेरी आँख सदा हँसा करे,
आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे,
बहार सदा तेरी ही गली रहे,
बस यही दुआ मेरी तेरे लिए रहे.
जन्मदिन मुबारक हो !
जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चांद ने कभी तुमको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
ख़ुदा ने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा.
🌹 Happy Birthday 🌹
भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
भगवान ज़िन्दगी में इतना हंसाए आपको,
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
♥ Happy Birthday 🌹
दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता.
Happy Birthday to you
हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहें,
जिसके साथ महक उठे सारी जिंदगी आपकी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे.
जन्मदिन की शुभकामनायें.
तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें क्या तोहफा भेजूं,
सोना भेजूं या चांदी भेजूं,
कोई कीमती पत्थर हो तो बताना,
जो खुद कोहिनूर का हीरा हो उसे क्या हीरा भेजूं।
Happy Birthday to you.
तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत कम,
मेरे इस दिल में रहते हो तुम बस हरदम,
मांगी है दुआ मैंने अपने रब से,
मिले खुशियाँ हज़ार तुझे,
हो रब का तुझ पे करम.
जन्मदिन की शुभकामनायें !
चाहे धरती घूमना भूल जाये,
सूरज निकलना भूल जाये,
पंछी उड़ना भूल जाये,
ये दिल धड़कना भूल जाये,
पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त।
एक दुआ माँगते हैं हम अपने रब से,
मिले आपको खुशियाँ सारी चाहते हैं मन से,
हो हसरतें आपकी सारी पूरी,
ना रहे कोई हसरत अधूरी,
ख़ुशियों के आप नगमे सदा गुनगुनाते रहो,
इसी तरह जन्मदिन अपना खुशियों से मनाते रहो.
जन्मदिन की शुभकामनायें!
बहुत बहुत मुबारक हो ये समां आपसे
दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश,
भरा रहे दामन आपका प्यार से,
और सजे खुशियों से आपका सारा जहाँ.
जन्मदिन की शुभकामनायें.
सूरज रोशनी लेकर आया,
और चिड़ियों ने गाना गया,
फूलों ने हंस-हंसकर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया.
हैप्पी बर्थडे!
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका.
जन्मदिन की शुभकामनायें !
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करूं क्या उपहार तुम्हे,
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दिवाने रहेंगे.
जन्मदिन की शुभकामनायें
हर कदम आपके होंठों पे हंसी हो,
हर पल आपके दिल में ख़ुशी हो!
सितारे भी ज़मीन पर आकर आपको घेर लें,
ऐसी चाँद के तरह चमकती आपकी जिंदगी हो.
जन्मदिन की शुभकामनायें
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हजारों के बीच,
जैसे रहता है आसमान सूरज के बीच।।
जन्मदिन की शुभकामनायें !
खुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो, जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहां फूलों की बरसात हो. 🌹 जन्मदिन की शुभकामनायें. 🌹
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको.
❤ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये. 🌹
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर ईश्वर करे सारा जहां हो आपका.
🌹 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये. 🎉
खुशियों का रहे हमेशा साथ,
ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं,
पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन,
चल कर वो खुद तेरे करीब आए.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!
दिल को धड़काने से पहले;
दोस्त को दोस्ती से पहले;
प्यार को मोहब्बत से पहले;
ख़ुशी को गम से पहले;
और आपको सबसे पहले;
हैप्पी बर्थडे।
सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हजार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार.
जन्मदिन की शुभकामनायें!
फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में!
परियां गा रही है मंगल बहारों में।
सुनने में आया है आज है जन्मदिन उसका जो
एक है, लाखों-करोड़ों और हजारों में.
❤ Happy Birthday 🎁
आपके जन्मदिन पर हम कामना ये करते हैं,
कि आप रहें सदा-दोस्तों की महफ़िल में,
अपनों के दिल में, माता-पिता की दुआओं में,
और ईश्वर की छाया में रहें.
जन्मदिन की शुभकामनायें
तुम्हारे जैसे दोस्त किसी हीरे की तरह किस्मत वालों को ही नसीब होते हैं। तुम्हारी दोस्ती पाकर मुझे बहुत ख़ुशी होती है। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरे पास एक ऐसा खज़ाना है जो दुनिया की हर दौलत से बढ़कर है, वो तुम हो मेरे दोस्त। मैं तहे दिल से तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूँ।
इस हर पल बदलती दुनिया में सब कुछ एक सेकेंड में बदल जाता है। मुझे ख़ुशी है कि मेरे पास एक ऐसा शख्स है जो मेरे लिए हमेशा एक सा रहा। मेरे मुश्किलों के दिन में तुम हमेशा मेरे साथ रहे इसका शुक्रिया। हैप्पी बर्थ डे दोस्त।
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं.
जन्मदिन मुबारक हो !
ईश्वर की भेजी अनमोल विरासत हो आप,
हीरे नहीं कोहिनूर हो आप,
दोस्त नहीं भाई हो आप,
हैप्पी बर्थडे की बधाई हो आपको!
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझको मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा,
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चेहरा प्यारा
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ.
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब अगर आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको.
Happy Birthday
सजती रहे खुशियों की महफिल,
हर खुशी सुहानी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुश रहें,
की हर खुशी आपकी दीवानी रहे.
जन्मदिन मुबारक हो.
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको, खुशियाँ से भरे पल मिले आपको, कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े, ऐसा आने वाला कल मिले आपको. जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक। ❤ Happy Birthday, 🎁
READ MORE………